AAP सासंद संजय सिंह ने ओम प्रकाश राजभर को बताया झूठा, गठबंधन को लेकर कही ये बात

By: Pinki Tue, 13 July 2021 4:50:27

AAP सासंद संजय सिंह ने ओम प्रकाश राजभर को बताया झूठा, गठबंधन को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के बीच गठबंधन संबंधी खबरों के बीच 'आप' नेता संजय सिंह ने राजभर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'ओपी राजभर जी झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी की उनसे कोई मुलाकात तय नहीं हुई है और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है।'

दरअसल, एसबीएसपी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा था कि वह चुनाव के लिए गठबंधन करने के मकसद से 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल से 17 जुलाई को दिल्ली में मुलाकात करने वाले है।

उन्होंने ट्वीट किया, 'केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर जी की मुलाकात के बारे में जो भी खबर प्रकाशित हो रही है, वह झूठी और बेबुनियाद हैं। मीडिया से अनुरोध है कि ऐसी कोई भी खबर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें।'

राजभर ने कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में आप को शामिल करने को लेकर बातचीत की जाएगी। भागीदारी संकल्प मोर्चा राजभर की अगुवाई में छोटे दलों का एक गठबंधन है।

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि उनकी पिछले दिनों आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी, इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने मुलाकात के लिए 17 जुलाई का समय निर्धारित किया है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन को लेकर भी प्रारंभिक स्तर पर बातचीत हुई है।

ये भी पढ़े :

# नेहा के इंस्टाग्राम पर हुए 60 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, बनीं तीसरे नंबर की सेलेब्रिटी, देखें Video

# उत्तरप्रदेश : दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

# लखनऊ : देवर द्वारा दुष्कर्म का किया विरोध तो हुई मारने की कोशिश, पति ने वीडियो कॉल पर दिया तीन तलाक

# कोरोना की तीसरी लहर: हिल स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ पर PM मोदी ने जताई चिंता, कहा - अपना एन्जॉयमेंट रोकना होगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com